Monday, September 3, 2012

तमन्ना

तमन्ना इस दिल में थी आपका साथ निभाने की,
नियत ना थी कभी आपका दिल दुखाने की,
हम कहीं  जाएँ तो आपका दीदार होता है,
किस्मत को मंजूरी नही है आपकी यादें मिटाने  की ।।

दर्द भी मीठा सा  है ये जो तुमसे मिला है ,
यादें खुबसूरत हैं ये जो बस तुमसे जुडी हैं,
कभी  फुर्सत में सोचेंगे  तुम्हारी बेवफाई को,
अभी इजाजत इज़ाज़त नही है यादों को इस दिल से जाने  की।।

कौन कहता है तनहा हैं हम इन राहों पर,
वीराने में भी महफ़िल सजाते हैं हर पल,
"सूरज" ढलने पर भी तेरी वफाओं का सरमाया है,
सची नहीं कभी तुम्हे इस दिल से भुलाने की ।।

एक सफ़र था जो साथ चले थे हम आपके,
एक मुलाकात थी यादों को हसीन करने वाली,
तनहा तो हम उस दिन भी नही थे न आज हैं,
कमी आज भी महसूस नही  तुम्हारे ना होने की ।।

गलती तुम्हारी भी ना थी शायद गलती हमारी भी ना थी,
कुछ पलों की उदासी के लिए हमने आँखें फेर ली,
ना हम पास हैं तुम्हारे ना किसी और के  अब तो,
कोशिश  करते रहेंगे इन्ही पलों के साथ जीने की ।।