तू महोब्बत है सनम इस कदर
तुझसे बातें करूँ मैं करूँ उम्र भर
कभी रातें द्दल्लें न द्दल्लें जानेमन
बाँहों में तुझे भर के मैं जिउं हर पल ।।
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
खामोशियों में भी तू है मेरे संग
महफ़िल भी मेरी है बस तेरा करम
नजदीकियां हैं ये मेरे जीने का सबब
रास्तें न हो जुदा बस इतन हो रहम ।।
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
चाहने से नहीं होता प्यार बस हो जाता है
जिसे देखे ये दिल बस उसमे खो जाता है
रातें चाँद सितारों से अकेले भर नहीं हम
हर तरफ बस उनका चेहरा चेहरा आता है ।।
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
जो मेरा ही है उसे मैं खुद से ही मांगती हूँ
जो साथ है हर वक़्त उसे अजनबी जानती हूँ
यकीं करती हूँ खुद पर वो महोब्बत मेरी है
फिर भी क्यों जाने मैं इज़हार से डरती हूँ
तुझसे बातें करूँ मैं करूँ उम्र भर
कभी रातें द्दल्लें न द्दल्लें जानेमन
बाँहों में तुझे भर के मैं जिउं हर पल ।।
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
खामोशियों में भी तू है मेरे संग
महफ़िल भी मेरी है बस तेरा करम
नजदीकियां हैं ये मेरे जीने का सबब
रास्तें न हो जुदा बस इतन हो रहम ।।
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
चाहने से नहीं होता प्यार बस हो जाता है
जिसे देखे ये दिल बस उसमे खो जाता है
रातें चाँद सितारों से अकेले भर नहीं हम
हर तरफ बस उनका चेहरा चेहरा आता है ।।
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
जो मेरा ही है उसे मैं खुद से ही मांगती हूँ
जो साथ है हर वक़्त उसे अजनबी जानती हूँ
यकीं करती हूँ खुद पर वो महोब्बत मेरी है
फिर भी क्यों जाने मैं इज़हार से डरती हूँ
No comments:
Post a Comment