Monday, December 31, 2012

जब तक है जान



वो तेरा कभी रूठना कभी मनाना,
कभी मुझे सताने के लिए तेरा चिद्दाना,
वो मिलकर मुझसे तेरा नजरे चुराना,
सामने बैठ कर बातें हजारों बताना,
नहीं भूलूंगी मैं जब तक है जान ........

मुझसे आकर तेरा यूँ लिपटना,
बाहों में मुझे तेरा यूँ भरना,
किनारे बैठ कर तस्सली देना,
आखों की गहराई में झांकना,
नहीं भूलूंगी मैं जब तक है जान ..........

दुआओं में तेरा मुझे माँगना,
सामने आकर तेरा इनकार करना,
तेरा हर कोशिश से मुझे खुश करना,
मुझे मनाने के लिए तेरा खुद रूठ जाना, 
बहुत याद आएगा मुझे जब तक है जान ..........

चांदनी रात को झोली में भरने की कोशिश करना,
मेरे लिए तेरा "सूरज" की तपिश में वो जलना,
मेरी हंसी के लिए तेरा बचकानी हरकते करना,
गम भुलाने की कोशिश में तेरा साथ निभाना,
वादा करते हैं कभी भूलूंगी नहीं तेरा सताना,
जब तक है जान जब तक है जान ........



No comments:

Post a Comment