हमे इंतज़ार है तेरे पास आने का, मिल के तुझसे तुम्हे अपना बनाने का ।
ख्वाइश है तू मेरी हर मुस्कराहट की, तुम्हे पाने का तुम्हे अपना बनाने का ।।
कहीं भी रहे ये निगाहें दिल में तस्वीर तेरी ही रहे हर घडी हर पल।
कहीं भी जाऊं में कहीं भी रहू पर तेरे बिन चिं नही कहीं इक पल ।
तू तमन्ना है दिल की जरुत है तू ही, मन है तुझे हाल- ऐ - दिल बताने का ।
हमे इंतज़ार है तेरे पास आने का, मिल के तुझसे तुम्हे अपना बनाने का ।।
तू है तो ये विरानियाँ भी कम लगती हैं, तू है तो खुशियाँ हर पल बस्ती है ।
तेरी चाहत है मेरी जिंदगी अब तो ऐ सनम, बाकी अब क्या चीज़ मायिने रखती है ।
तेरी आहाट होती है हर एहसास में दिल के, जैसे बहाना है कोई तुझे पास बुलाने का ।
हमे इंतज़ार है तेरे पास आने का, मिल के तुझसे तुम्हे अपना बनाने का ।।
हमे इंतज़ार है तेरे पास आने का, मिल के तुझसे तुम्हे अपना बनाने का ।
ख्वाइश है तू मेरी हर मुस्कराहट की, तुम्हे पाने का तुम्हे अपना बनाने का ।।
**************************************************************
No comments:
Post a Comment