Monday, December 31, 2012

जब तक है जान



वो तेरा कभी रूठना कभी मनाना,
कभी मुझे सताने के लिए तेरा चिद्दाना,
वो मिलकर मुझसे तेरा नजरे चुराना,
सामने बैठ कर बातें हजारों बताना,
नहीं भूलूंगी मैं जब तक है जान ........

मुझसे आकर तेरा यूँ लिपटना,
बाहों में मुझे तेरा यूँ भरना,
किनारे बैठ कर तस्सली देना,
आखों की गहराई में झांकना,
नहीं भूलूंगी मैं जब तक है जान ..........

दुआओं में तेरा मुझे माँगना,
सामने आकर तेरा इनकार करना,
तेरा हर कोशिश से मुझे खुश करना,
मुझे मनाने के लिए तेरा खुद रूठ जाना, 
बहुत याद आएगा मुझे जब तक है जान ..........

चांदनी रात को झोली में भरने की कोशिश करना,
मेरे लिए तेरा "सूरज" की तपिश में वो जलना,
मेरी हंसी के लिए तेरा बचकानी हरकते करना,
गम भुलाने की कोशिश में तेरा साथ निभाना,
वादा करते हैं कभी भूलूंगी नहीं तेरा सताना,
जब तक है जान जब तक है जान ........



Thursday, December 27, 2012

रास्ता

मेरी मंजिल चाहे कोई भी हो, पर रास्ता तुमसे हो कर गुजरता है ।
मेरी चाहत चाहे कुछ भी हो , पर जरूरत तुम्हे पाने की होती है ।।

कुछ लफ्जों में हम तुम्हे समझाएं भी तो क्या ,
हंस कर और दर्द अब छुपायें भी तो क्या ।
कभी पास आकर देख ही लेते हमारे,
चाहत तुम्हे अपने दिल में छुपाने की होती है ।।


कभी हम आपसे तो कभी आप हमसे मिले,
मिल कर हमसे बस रहे भी तो आपको गिले, 
काश आपको कोई  शिकायत हम भी करते ,
हाँ आज भी एक ललक शिकायत करने की होती है ।।

मेरी जरूरत चाहे कोई भी हो, पर चाहत बस तुम्हे और सिर्फ तुम्हे पाने की होती है,
मेरा रास्ता चाहे कैसा भी हो, तम्मना बस "सूरज" में जलने की होती है ।।

Monday, September 3, 2012

तमन्ना

तमन्ना इस दिल में थी आपका साथ निभाने की,
नियत ना थी कभी आपका दिल दुखाने की,
हम कहीं  जाएँ तो आपका दीदार होता है,
किस्मत को मंजूरी नही है आपकी यादें मिटाने  की ।।

दर्द भी मीठा सा  है ये जो तुमसे मिला है ,
यादें खुबसूरत हैं ये जो बस तुमसे जुडी हैं,
कभी  फुर्सत में सोचेंगे  तुम्हारी बेवफाई को,
अभी इजाजत इज़ाज़त नही है यादों को इस दिल से जाने  की।।

कौन कहता है तनहा हैं हम इन राहों पर,
वीराने में भी महफ़िल सजाते हैं हर पल,
"सूरज" ढलने पर भी तेरी वफाओं का सरमाया है,
सची नहीं कभी तुम्हे इस दिल से भुलाने की ।।

एक सफ़र था जो साथ चले थे हम आपके,
एक मुलाकात थी यादों को हसीन करने वाली,
तनहा तो हम उस दिन भी नही थे न आज हैं,
कमी आज भी महसूस नही  तुम्हारे ना होने की ।।

गलती तुम्हारी भी ना थी शायद गलती हमारी भी ना थी,
कुछ पलों की उदासी के लिए हमने आँखें फेर ली,
ना हम पास हैं तुम्हारे ना किसी और के  अब तो,
कोशिश  करते रहेंगे इन्ही पलों के साथ जीने की ।।

Thursday, July 5, 2012

तू महोब्बत है  सनम इस कदर 
तुझसे  बातें करूँ  मैं करूँ उम्र  भर 
कभी रातें द्दल्लें  न द्दल्लें जानेमन 
बाँहों में तुझे भर के मैं जिउं हर पल ।।



%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%


खामोशियों में भी तू है मेरे संग 
महफ़िल भी मेरी है बस तेरा करम 
नजदीकियां हैं ये मेरे जीने का सबब 
रास्तें न हो जुदा बस इतन हो रहम ।।


%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%


चाहने से नहीं होता प्यार बस हो जाता है 
जिसे देखे ये दिल बस उसमे खो जाता है 
रातें चाँद सितारों से अकेले  भर नहीं  हम 
हर तरफ बस उनका चेहरा चेहरा आता है ।।


%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%


जो मेरा ही है उसे मैं खुद से ही मांगती हूँ 
जो साथ है हर वक़्त उसे अजनबी जानती हूँ 
यकीं करती हूँ खुद पर वो महोब्बत मेरी है 
फिर भी क्यों जाने मैं  इज़हार से डरती  हूँ 


Monday, May 28, 2012

Teri jrurt kal bhi thi teri jrurt aaj bhi hai is dil ko
Teri chahat kal bhi thi teri chahat aaj bhi h is dil ko

Tujhse baat krne ki tamnna kal bhi thi
Tujhse baat krne ki tamanna aaj bhi hai

Tujhe apna bnane ki khushi kal bhi thi
Tujhe apna bnanae ki khushi aaj bhi hai

Tu is dil me kal bhi tha har pal har ghadi
Tu is dil me aaj bhi hai har pal har ghadi

Tu mahhobat kal bhi tha meri ae sanam
Tu mahobbat aaj bhi hai khuda ki kasam

Tumse duniya kal bhi basti thi meri
Tumse duniya aaj bhi basti hai meri

Tere bina jeena kal bhi dushwar tha 
Tere bina jeena aaj bhi dushwaar hai

Teri jrurt kal bhi thi teri jrurt aaj bhi hai is dil ko 
Teri chahat kal bhi thi teri chahat aaj bhi h is dil ko

Thursday, May 24, 2012

हमे इंतज़ार है तेरे पास आने का, मिल के तुझसे  तुम्हे  अपना बनाने का ।
ख्वाइश है तू मेरी हर मुस्कराहट की, तुम्हे पाने का तुम्हे अपना बनाने का ।।


कहीं भी रहे ये निगाहें दिल में तस्वीर तेरी ही रहे हर घडी हर पल।
कहीं भी जाऊं में कहीं भी रहू पर तेरे बिन चिं नही कहीं इक पल ।
तू तमन्ना है दिल की  जरुत है तू ही, मन है तुझे हाल- ऐ - दिल बताने का ।
हमे इंतज़ार है तेरे पास आने का, मिल के तुझसे  तुम्हे  अपना बनाने का ।।


तू  है तो ये विरानियाँ भी कम लगती हैं, तू है तो खुशियाँ  हर पल बस्ती है ।
तेरी चाहत है मेरी जिंदगी अब तो ऐ सनम,  बाकी अब क्या चीज़ मायिने रखती है ।
तेरी आहाट होती है हर एहसास में दिल के, जैसे बहाना है कोई  तुझे पास बुलाने का ।
हमे इंतज़ार है तेरे पास आने का, मिल के तुझसे  तुम्हे  अपना बनाने का ।।


हमे इंतज़ार है तेरे पास आने का, मिल के तुझसे  तुम्हे  अपना बनाने का ।
ख्वाइश है तू मेरी हर मुस्कराहट की, तुम्हे पाने का तुम्हे अपना बनाने का ।।

**************************************************************

Thursday, April 19, 2012

खोये खोये से हैं हम किसी के ख्यालों में 
उलझे उलझे हैं हम खुद के ही सवालों में 
मांगते हैं उसे जो पहले से ही हमारा है 
सोचते हैं उसे जो हमारी हर सोच का सहारा है ।।


कहीं बेठे बेठे हम खो न जायें, 
सोचते सोचते तुम्हारे हो ना जायें 
खुद की एक दुनिया है जो सजाते रहते हैं
तुमसे कहने वाली बातें आईने से कहते हैं ।।


पहली बार कोई मिला ह इस दिल को जो अपना सा लगा,
बांवरा बिन सोचे ही क्यों इतने सपने सजाने लगा ,
क्यों खो गया है ऐसी दुनिया में जो इसकी है ही नही ,
पागल डरता नही सोच के दिल लगाने का अंजाम क्या होगा  ।।


कहते कहते थक गए दीवाना था कभी माना ही नहीं,
अंजाम टूटे दिल का ये तो कभी  जाना ही नहीं,
डर इसे था नहीं कभी तुमसे दूर जाने का 
एहसास ये रखता नही आँखों के आंसू बहाने का ।।

महोब्बत क्या चीज़ है ये कौन समझा है यहाँ,
जादूगरी आँखों की है या नशा किसी का,
दर्द बिछड़ने का है या जज्बा पास आने का,
दूर करके आंसू देता है या एहसास अपना बनाने का ।।


ऐ खुदा हो सके तो इस नादाँ दिल को माफ़ कर देना,
तेरी जगह किसी और की तस्वीर को आज सजाया है,
जीतनी ख़ुशी तुम्हारे पास आने से हुई है हमेशा 
वो एहसास दिल ने किसी और के लिए आज जगाया है ।।

Saturday, March 31, 2012

इंतज़ार करेंगे तेरे वापिस आने का, गम रहेगा तेरे यूँ चले जाने का ।
वादा करते तुझसे ऐ दोस्त जिंदगी भर तेरा साथ निभाने का ।।


~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~


बार बार क्या दिल का हाल बताये आपको ,
बार बार क्या पास होने का एह्साह जताए आपको ।
महोब्बत कितनी है अगर ब्यान करना आसन इतना होता ,
तो आपके दिल के आज सबसे करीब हम होते ।।


~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

दर्द बाँटने चले थे भूल कर हम किसी से, 
जिंदगी का सामना हुआ मिल कर उस से ।
तन्हाई भी नसीब नही होते अब कहीं पर, 
रोये कहाँ रोये कहाँ जमाने से दामन छुपा कर ।। 


~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Wednesday, February 29, 2012

इज़हार

पाया है तुझे तो खोने से क्यों डरते हैं ,
तुम हो नहीं हमारे कब इंकार करते हैं ।

तन्हाई का सफ़र तो ऐसे ही कट जायेगा,
मुस्कुरा लेने दे थोडा तेरा क्या जायेगा ,
आँखों को बंद करले अगर मेरी याद आये,
जानते हैं तू भी कभी भुला न पायेगा ।।

महफूज़ रखें तेरी हर याद को इन पलकों में,
बुलाते हो हमे तुम आज भी अपने सपनो में,
फिर डरते क्यों हो हमसे "इज़हार" करने में,
पास आने की सज़ा तुम्हे दे कर न जायेंगे ।।

"सूरज" के सामने बैठ कर तपिश ली है हमने,
जलना हमने भी सीखा है महफ़िल के वीराने में ,
तन्हाई को जीते हैं हम भी सबके साथ बैठ कर,
अब बता रखा क्या है सबको दर्द जताने में   ।।


 

Sunday, February 26, 2012

एक कहानी

एक कहानी शायद जानी पहचानी,
मेरी है ये ,  या है शायद तुम्हारी ,

सुकून भरी जींदगी प्यार की आहट से अंजानी,
हंसती खेलती गुनगुनाती हुई एक जिंदगानी ,
मेरी है ये ,  या है शायद तुम्हारी ,

कोई भी फूल खिल्ला बाग़ में सब थे उसके लिए एक से,
नादान भोली थोड़ी चुलबुली वो थी ,
फिर फर्क करती उन फूलों में कैसे ।।

गुलाब खिले या फिर कोई कँवल मिले,
सबको वैसे ही थी अपनाती,
"सूरज" की तपिश हो या चांदनी की ठंडक,
दोनों को हंस कर थी गले लगाती ।।

मिलती हवा से उड़ती आसमान में,
सोचा न कभी उसने बुरे वक़्त के बारे में,
जीना चाहती थी हर पल हर घडी में,
बिना सोचे कुछ आगे के बारे में ।।

वक़्त आया फिर जब मिली वो उस से,
प्यार था वो या था किस्मत का किस्सा,
चलती रही बिन सोचे उसके साथ में,
एक कशिश सी ले कर अपने दिल में ।।


......................